अमरपाटन
कौटिल्य एकेडमी इंदौर के प्रशिक्षकों ने बच्चों का किया आइक्यू टेस्ट, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाला देश का प्रतिष्ठित संस्थान कौटिल्य एकेडमी इंदौर के द्वारा शनिवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर से आए कौटिल्य एकेडमी के भूगोल विभाग से ध्रुव बैरागी, अर्थशास्त्र विशेषज्ञ कुश बैरागी और अक्षय तलहट एचआर मैनेजर उपस्थित होकर बच्चों का मार्गदर्शन किया। इन प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से सिविल सेवा की परीक्षा में आने वाली समस्याओं के बारे में बात की तथा उसकी तैयारी कैसे की जाए इस पर भी बच्चों को बदलाया। सिविल सेवा की परीक्षा पद्धति उसका सिलेब्स विषय पर भी विचार व्यक्त किए।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सहयोग से संपन्न हुआ। जो विद्यार्थियों के कैरियर उन्नयन हेतु सतत का व्रत रहता है। कार्यक्रम कैरियर प्रकोष्ठ के टीपीओ प्रोफेसर नवीन राय के मार्गदर्शन और निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्राचार्य डॉ एसपी सिंह, पंकज सेन, रश्मि पटेल, अरुणा मिश्रा, डॉ गणेश अग्रवाल आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे मंच संचालन डॉ श्रीकांत शुक्ल कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं इन कार्यक्रमों को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए।