पलेरा
थाने के लहर बुजुर्ग गांव में धरमू अहिरवार ने गांव के ही श्रीपद अहिरवार सुंदर अहिरवार को दो लाख रूपए दिए 18*70 वर्ग फिट का मकान गिरवी रखा गया 6 माह में पैसे वापस करने का वादा तय हुआ था लेकिन डेढ़ साल बाद भी रुपए वापस नहीं किए गए रुपए वापस ना होने पर पीड़ित के द्वारा रुपए मांगे गए तो प्रार्थी धरमू के साथ मारपीट कर दी गई और जान से मारने की धमकी दी वही पीड़ित ने बताया कि गांव के ही श्रीपद अहिरवार और सुंदर अहिरवार को दो लाख दिए गए जो आज दिनांक तक वापस नहीं किए जा रहे हैं घरेलू कामकाज के लिए रुपए दिए गए थे जिसको लेकर पुलिसअधीक्षक टीकमगढ़,कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदीऔर पलेरा थाने में शिकायत की कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है।