थाना कोतवाली अनूपपुर परिसर में प्रायवेट SIS कंपनी द्वारा सुरक्षा कर्मियों के प्रशिक्षण एवं भर्ती के लिए कैम्प का आयोजन

अनूपपुर,

थाना कोतवाली अनूपपुर परिसर में मंगलवार सुबह पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, परसवार अनूपपुर द्वारा युवाओं के लिए प्रायवेट सुरक्षा कर्मियों की भर्ती एवं प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कैम्प में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के कमांडेंट श्री प्रकाश कुमार साकेत एवं भर्ती अधिकारी श्री अभिषेक मिश्रा ने थाना कोतवाली अनूपपुर के टी.आई. श्री अरविंद जैन की उपस्थिति में करीब 50 नवयुवकों के साक्षात्कार एवं दस्तावेजों की जांच की। प्रक्रिया के उपरांत 14 युवाओं को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया।

चयनित युवाओं को SIS के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, परसवार में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इन युवाओं को विभिन्न औद्योगिक संस्थानों और शाखाओं में प्रायवेट सुरक्षा कर्मी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इन पदों पर वेतन 14,000 से 23,000 तक होगा।

 कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाएं:
कमांडेंट श्री प्रकाश कुमार साकेत ने बताया कि SIS संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण और रोजगार पाने वाले युवाओं को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाती हैं:

 स्थाई नौकरी: 65 वर्ष की आयु तक।

 वेतन वृद्धि एवं पदोन्नति: वार्षिक आधार पर।

 सुविधाएं: बोनस, पेंशन, ग्रेच्युटी, ईएसआईसी और दुर्घटना बीमा।

 सुरक्षा बीमा: असमय मृत्यु होने पर परिवार को 2 लाख या अधिक राशि 72 घंटे के भीतर प्रदान की जाती है।

 लोन और शैक्षणिक सहयोग: कर्मचारियों को लोन की सुविधा एवं बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायता।

यह आयोजन युवाओं को रोजगार के साथ-साथ सुरक्षा सेवा क्षेत्र में एक उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button