पलेरा
थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गौना में नाबालिक से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया की 16 जनवरी को रात्रि 8 बजे के लगभग शौच क्रिया के लिए गई नाबालिक के साथ गौना गांव के आरोपी विक्रम पिता संतोष यादव ने दुराचार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 17/23 धारा 376,506 ताहि 3/4 पास्को एक्ट 3(2),3(1) डब्ल्यू एससी एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत खरे के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना से पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एवं जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में 24 घंटे के अंदर 18 जनवरी को आरोपी विक्रम यादव पिता संतोष यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गौना को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को माननीय न्यायालय जतारा पेश किया गया है। पुलिस की कार्यवाही में निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी, उप निरीक्षक नितेश जैन, ग्यासी यादव, संजय राजपूत, मनोज जाटव, आशुतोष तिवारी, राजू चढ़ार की अहम भूमिका रही।