बिलासपुर
कमल सोनी बने बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने हैं। बिलासपुर सराफा के आज सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 209 में से 203 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। जिसमे से कमल सोनी के पक्ष में 163 मत रहे। कमल सोनी के प्रतिद्वंद्वी लष्मी नारायण सोनी को मात्र 40 मत प्राप्त हुए।
खपरगंज स्कूल सदर बाजार के पास स्थित मतदान स्थल पर बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के संरक्षक छेदीलाल गुप्ता, महेन्द्र भाई शाह, दिलीप खंडेलवाल, अनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में सुबह 11 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो कि शाम 4 बजे तक चला जिसमे सराफा कारोबार से जुड़े मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मतगणना के बाद स्पष्ट हो गया कि चुनाव एकतरफा था,जीत के बाद कमल सोनी के समर्थकों ने जमकर लड््डू बांटे और फूलमाला से स्वागत सत्कार किया।