आगामी होली के त्यौहार के संबंध में थाना बदेरा में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था/सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति का आयोजन किया गया ।

सतना

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सतना आशुतोष गुप्ता ,  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मैहर के नेतृत्व में आज दिनांक 27.02.2023 को थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंच उपसरपंच, गणमान्य नागरिकगण आदि लोगों के साथ आगामी होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए  सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था/सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना परिसर बदेरा में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया ताकि होली का त्यौहार शान्तिपूर्वक मनाया जा सके । जिसमें लगभग 50-60 लोग उपस्थित रहे ।
            मीटिंग में लोगों को समझाइश दी गई कि आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाए , होली में नशे को लेकर दिशा निर्देश दिये गये  कि होली में नशे का सेवन न करें ,  साथ ही बिना सहमति के किसी पर जबरजस्ती रंग लगाकर उसे दुखी करें एवं तनाव उत्पन्न न करें । एवं अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब न करें ताकि किसी प्रकार की शिकायत थाना को प्राप्त न हों ।  कानून एवं शान्ति बनाए रखने में हमारा सहयोग करने एवं सब मिलकर पूरी उंमग एवं भाई चारे के साथ होली मनाए जाने हेतु हेतु आग्रह किया गया ।  
 मीटिंग में उपस्थित अधिकारी /कर्मचारी – निरी. संतोष कुमार तिवारी थाना प्रभारी बदेरा एवं समस्त थाना स्टाफ थाना बदेरा जिला सतना (म.प्र.) एवम थाना क्षेत्र के लगभग 50 _ 60 गणमान्य नागरिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button