रायपुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 1 जनवरी 2024 को राम मंदिर बनने वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कोर्ट के आदेश पर राममंदिर बन रहा है बीजेपी राममंदिर नहीं बना रही है। राम के नाम पर भाजपा केवल राजनीति करती है। सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ में हमें किसी कोर्ट ने आदेश नहीं दिया कि राम वन गमन परिपथ बनाया जाए और आज हम राम वन गमन परिपथ बना दिए हैं।
धर्मांतरण के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा बीजेपी सरकार में कितने चर्च बने, सूची मेरे पास है। जिसे विधायकों और मीडिया को दूंगा। बीजेपी शासनकाल में धर्मांतरण हुआ तभी चर्च बने हैं। छग में बीजेपी का कोई भी षड्यंत्र सफल नहीं होगा। बीजेपी को धर्मांतरण, सांप्रदायिकता में मास्टरी है।
वहीं राज्यपाल द्वारा आरक्षण विधेयक पर अब तक हस्ताक्षर नहीं किए जाने के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा राज्यपाल केवल आदिवासियों की नहीं हैं, सभी की हैं। राज्यपाल को विधेयक पर हस्ताक्षर करना चाहिए। राज्यपाल राजनीति कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । बीजेपी आरक्षण पर जहर घोलने का काम कर रही है। जिसे प्रश्रय राज्यपाल दे रही है।