मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, आम, जामुन और पीपल के पौधे रोपे

शहीद परिवार के सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया
भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, आम, जामुन और पीपल के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री के साथ शहीद परिवार के सदस्यों, अखिल भारतीय विश्नोई महासभा एवं धाकड़ किरार समाज के सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया। श्रीमती सुनीता नगेले ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने शहीदों के परिजन को चेक भी प्रदान किये। मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी और अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान, विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल, अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के सदस्य सर्वश्री देवेन्द्र बुढ़िया, पतरात लोम, अरविंद सारण, विक्की विश्नोई, विकास, वैभव विश्नोई एवं पूनम पवार, शहीद परिवारों के सदस्य श्रीमती संगीता भार्गव, लीला भार्गव, वंश भार्गव, विकास, वर्षा भार्गव, सोनाराम, आकाश, सूरज, आर.के. जाटव, प्रेमचंद और रूबी सहित पत्रकार सरमन नगेले और तृषा नगेले उपस्थित थी।

एमपीपोस्ट के 20 वर्ष पूर्ण होने पर पौध-रोपण
मुख्यमंत्री चौहान ने एमपीपोस्ट के 20 वर्ष पूर्ण होने पर पौध-रोपण किया। पर्यावरण-संरक्षण के क्षेत्र में डिजिटल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। डिजिटल मीडिया पर्यावरण को न केवल संरक्षित करता है बल्कि उसके विस्तार में भी योगदान देता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में न्यूज़ पोर्टल एमपी पोस्ट की 20 वर्ष पहले शुरुआत की गई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने एमपी पोस्ट के चीफ मैनेंजिंग एडिटर और स्टाफ को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button