अनूपपुर
पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रंेज, अतिरिक्त प्रभार रेंज शहडोल श्री अनुराग शर्मा के द्वारा आज दिनांक 15.02.2023 को अनूपपुर जिले के पुलिस लाईन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानों का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम डीआईजी महोदय के द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में पहुॅच कर सलामी ली गयी, तदोपरांत परेड का निरीक्षण किया गया एवं समस्त वाहनों के रख रखाव एवं मेंटिनंेस को चंेक किया गया। तद्पश्चात पुलिस लाईन का भ्रमण किया गया एवं पुलिस लाईन के रिकार्डो का निरीक्षण किया गया। डीआईजी महोदय के द्वारा पुलिस लाईन अनूपपुर में पुलिसकर्मियों का सम्मेलन आयोजन किया गया, सम्मेलन में उपस्थित पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनको शीघ्र निराकरण कराने का आष्वासन दिया गया।
पुलिसकर्मियों को नई चुनौतियों से निपटने के लिए तथा नए कानून की जानकारी प्राप्त करने एवं सजग रहने के लिए कहा गया। स्वस्थ्य रहने एवं अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहने की समझाइस दी गई। प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज श्री अनुराग शर्मा के द्वारा जिले के कार्याे पर संतोष व्यक्त किया गया तथा और अच्छे से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। डीआईजी महोदय के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर को आगामी पंचवर्षीय योजना के लिए जिले की पुलिस व्यवस्था हेतु प्लान तैयार कर भेजने के लिए भी कहा गया।
तद्पष्चात डीआईजी महोदय के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर का भ्रमण किया गया एवं प्रत्येक शाखा प्रभारी से परिचय प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी एवं उसमें संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के इसी अनुक्रम मंे थाना कोतवाली का भ्रमण किया गया एवं थाना कोतवाली के रिकार्डों का निरीक्षण किया गया। थाना कोतवाली के समस्त स्टाॅफ को सजगता के साथ समय के अनुकूल कार्य करने की हिदायत दी गयी। इसके बाद थाना राजेन्द्रग्राम का भ्रमण किया गया। थाना राजेन्द्रग्राम के रिकार्डों का निरीक्षण किया गया एवं थाना राजेन्द्रग्राम के समस्त स्टाॅफ को सजगता के साथ समय के अनुकूल कार्य करने की हिदायत दी गयी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, डीएसपी महिला सुरक्षा मानसिंह टेकाम, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर श्रीमती अमिता सिंह, समस्त थाना/चैकी प्रभारी जिला अनूपपुर, पुलिस लाईन अनूपपुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहें।